Bihar:आरा का मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से अरेस्ट

बिहार को भोजपुर के मोस्ट वांटेडड क्रिमिनल रंजीत चौधरी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। बिहार पुलिस की एसटीएफ व उत्तराखंड पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में दो लाख का इनामी रंजीत चौधरी को ऋृषिकेष से अरेस्ट किया गया है।रंजीत चौधरी झारखंड समेत अन्य स्टेट में भी जाकर क्राइंम की घटना को अंजाम देता था।

Bihar:आरा का मोस्ट वांटेड  इनामी अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से अरेस्ट
इनामी अपराधी रंजीत चौधरी (फाइल फोटो)।
  • वायरल वीडियो में पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
  • पटना के बालू कारोबारी मर्डर केस का भी आरोपी है रंजीत

पटना। बिहार को भोजपुर के मोस्ट वांटेडड क्रिमिनल रंजीत चौधरी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। बिहार पुलिस की एसटीएफ व उत्तराखंड पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में दो लाख का इनामी रंजीत चौधरी को ऋृषिकेष से अरेस्ट किया गया है।रंजीत चौधरी झारखंड समेत अन्य स्टेट में भी जाकर क्राइंम की घटना को अंजाम देता था।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद हिस्सेदारी मुआवजा व रोजगार के मुद्दे पर मयूर शेखर झा हुए मुखर

बिहार के टाप-10 क्रिमिनलों में रंजीत चौधरी में गिनती होती है। इधर, बिहार पुलिस ने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर बिहार एसटीएफ और उत्तराखंड पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में रंजीत के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।कुख्यात क्रिमिनल रंजीत चौधरी भोजपुर के बेलाउर गांव का रहनेवाला है। पटना जिला के रानीतालाब  पुलिस स्टेशन एरिया के निसरपुरा गांव के रहने वाले बालू ठेकेदार देवराज की  छह नवंबर 2023 को गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। इस संबंध में रानी तालाब पुलिस स्टेशन में केस हुआ था। इधर, आरा कोर हमले में भी नाम आया था। उसपर भोजपुर, पटना एवं झारखंड के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मर्डर, लूट, रंगदारी आदि के लगभगब दो दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में केस दर्ज है। पटना में बालू कारोबारी देवराज यादव को स्कॉर्पियो पर सवार क्रिमिनलों सिर और सीने में ताबड़तोड़ गोली मार मौत के घाट उतार दिया था।

टेक्नीकल सोर्सेज के आधार पर एसटीएफ की टीम
एसटीएफ की टीम टेक्नीकल सोर्सेज के आधार पर उत्तराखंड गई थी। इस दौरान रंजीत को  ऋषिकेश के होटल से दबोचा गया। बाद में वहां हल्ला हो गया कि किसी का होटल से किडनैप हुआ है तो लोकल पुलिस वहां की पहुंची थी। बिहार एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधी को लेकर पटना के लिए रवाना हो गई थी।दो लाख के इनामी रंजीत पर  27 मर्डर, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं।  भोजपुर के चांदी पुलिस स्टेशन एरिया के खनगांव क्षेत्र में घटित बालू कारोबारी हर्ष सिंह की मर्डर में भी रंजीत चौधरी नाम आया था। मामले में दोनों ओर से केस हुआ था। आरा कोर्ट के गेट परगवाह गोपाल चौधरी को मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसमें रंजीत चौधरी का नाम उछला था। रंजीत चौधरी पटना और भोजपुर में बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने का भी काम करता था।
रंजीत चौधरी का वीडियो  वायरल, डीएसपी और थानेदार पर लगाये गंभीर आरोप, वहीं रंजीत चौधरी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो पालीगंज के डीएसपी और रानी तालाब के थानाध्यक्ष पर बालू माफिया के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है।  वीडियो में उसने  देवराज यादव मर्डर केस में खुद को पुलिस के द्वारा फंसाये जाने का उसने दावा किया है. रंजीत चौधरी ने तत्कालीन डीएसपी प्रीतम कुमार और केस के आइओ वर्तमान थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं। रंजीत चौधरी ने दावा किया कि मर्डर वाले दिन वह उत्तराखंड में अपने परिवार के साथ था। 

रंजीत का दावा है कि मर्डर से कुछ ही देर पहले उसने अपने फोन से पेमेंट भी वहां एक मॉल में किया है। रंजीत चौधरी ने वीडियो के जरिए कहा कि अगर उनके कहने पर मैंने ही मर्डर करायी है, तो मैंने ये डीएसपी प्रीतम के कहने पर की है। मुझे डीएसपी ने कहा था कि तुम ये काम कराओ। पैसा आधा-आधा बांट लेंगे. मेरा कहना है कि अगर उस केस में मैं हूं तो डीएसपी प्रीतम और थानेदार भी हैं। दोनों का मोबाइल चैट देखा जाए ये कैसे अवैध उगाही करते हैं और मर्डर करवाते हैं। स्पेशल टीम के द्वारा जांच कराने का आग्रह रंजीत चौधरी वीडियो के जरिए कर रहा है।